
राजीव झा,बिहार नाउ ,सहरसा
हमेशा की तरह हमने सहरसा के नरसिंह झा हत्याकांड को भी प्रमुखता के साथ दिखाया था. सबसे पहले इससे जुड़ी तमाम अपडेट बिहार नाउ आप तक पहुंचाया था. हमारे खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची और आखिरकार आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला सहरसा का है..
सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग पर पुरीख के समीप हुई हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 अगस्त की रात्री अपराधी ने सुपौल निवासी नरसिंग झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में लगातार अपराधी की छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान दो अपराधी को पुलिस ने पहले ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन शनिवार की देर रात एसडीपीओ की गठित टीम सिहौल के पास नरसिंह झा हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त महिषी निवासी श्रवण पासवान , बिहरा निवासी सोनू देव , रहुआ के अशोक कुमार को पुलिस ने एक चार पहिया वाहन , एक मोटरसाइकिल एवं हथियार व कारतूस के साथ ग्रिफ्तार किया। सदर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नरसिंग झा हत्या कांड में तीन अभियुक्त को ग्रिफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष के लिए छापेमारी जारी है….