प्रभाष चंद्रा, सुपौल
देर रात गांव के लोगों ने एमडीएम का चावल चोरी करते समय चोरी का एक बोरा चावल चोर को खदेड़ कर बरामद कर लिया लेकिन चोर भागने में सफल रहे , ग्रामीणो का आरोप था कि जब स्कूल के रूम में ताला लगी हुई है जिसका चाभी हेडमास्टर के पास है और रूम का ताला टूटा भी नहीं तो फिर चावल चोरी कैसे हो गयी इसी बात को लेकर आज स्कूल खुलते ही ग्रामीणों ने घीबहा के समीप सड़क जाम कर मामले कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने लगे ।
दरअसल ये घटना छातापुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय घीबहा का है , सड़क जाम कि सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम नारायण मेहता और छातापुर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया जिसके बाद ग्रामीणों द्बारा बरामद चोरी कि चावल को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है .वहीं बीइओ राम नारायण मेहता ने कहा कि स्कूल में मौजूद एमडीएम के चावल के स्टॉक को मिलाया जा रहा है जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी के विरुध कार्रवाई कि जायेगी .