स्वस्थ्य बिहार है,नीतीशे कुमार है, NDA की सरकार है -JDU
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले ही सियासी दलों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है. जेडीयू ने वोटरों को साधने के लिए पोस्टर लांच किया ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार. अब आरजेडी ने इस पोस्टर पर तीखा प्रहार किया है.आरजेडी ने एक पोस्टर लांच कर बिहार वासियों को लूट हत्या और भ्रष्टाचार का आईना दिखाया है। इस पोस्टर में राजद ने लिखा है ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।

वहीं आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर जेडीयू ने जमकर प्रहार किया है. जेडीयू एमएलसी दिलीप चौधरी ने कहा कि स्वस्थ्य बिहार है, नीतीशे कुमार है, एनडीए की सरकार है .उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, सुरक्षित है, विकास पथ पर अग्रसर है .इसलिए विपक्ष का इस तरह का पोस्टर लगाना अशोभनीय है..
Advertisement
अभिषेक झा, एडिटर,बिहार नाउ
Advertisement
Advertisement