मोतिहारी के हरसिद्धी थाना क्षेत्र के कंछेड़वा पंचायत के महा दलित बस्ती में अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल कर राख। घर मे बांधे आधा दर्जन बकड़ी समेत 5 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई।
आगजनी की घटना तब घटी जब दलित बस्ती के लोग अपने घर मे खाना बना रहे थे, इसी बीच फुस के घर मे अचानक आग लग गई , देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि एक के बाद एक आधा दर्जन घर को अपने आगोश में ले लिया,
Advertisement
आग की लपट इतनी तेज थी कि कोई भी ग्रामीण आग बुझाने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। आग लगने की सूचना पर पहुची अग्निशमन की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक आधा दर्जन घर , आधा दर्जन बड़की, कई पसु समते लगभग 5 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई…
विवेक कुमार, बिहार नाउ, मोतिहारी
Advertisement