मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बखरी के नरकटिया सड़क किनारे बने गढ़े से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया । शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गई हैं।
मृतक युवक की पहचान बखरी पंचायत वार्ड नंबर 3 के रवि कुमार के रूप में हुई हैं। मृतक युवक कल सुबह ही घर से निकला था। परिजन उसका शाम तक आने का इंतजार कर रहे लेकिन घर वापस नहीं आया। आज उसे ढूंढ ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने बताया कि थाना में एक युवक का शव रखा हुआ है।
Advertisement
शव देखा तो रवि का ही शव था। ध्व की पहचान होते ही थाने लोगो की भीड़ जमा हो गई। हत्या है या आत्म हत्या इसकी जांच में पुलिस जुट गई हैं।
विवेक कुमार, बिहार नाउ, मोतिहारी
Advertisement