सियासत के “संत” रघुवंश बाबू पंचतत्व में तो विलीन हो गए लेकिन उनकी आखिरी खत पर बिहार में सियासी रार जारी है… लालू यादव के कभी करीबी रहे जीतन राम मांझी ने एक पोस्टर चस्पा कर लालू यादव पर हमला बोला है..
मांझी ने रघुवंश बाबू की आखिरी पत्र का जिक्र करते हुए लालू यादव को नसीहत दे डाली है… मांझी ने कहा है कि लालू यादव अपने नकारा बेटों के लिए और कितने लोगों की बलि लेंगे होटवार जेल के सुप्रीमो लालू यादव….
Advertisement
जदयू के पाले में आने के बाद मांझी लगातार लालू यादव सहित आरजेडी पर हमलावर हैं.. इससे पहले भी कई बार उन्होंने आरजेडी पर पलटवार किया है… तेजस्वी यादव के सीएम कैंडिडेचर पर भी मांझी ने सवाल खड़े किए हैं…
महीप राज, बिहार नाउ, पटना
Advertisement